कर्नाटक में फिर सियासी नाटक! कांग्रेस का बीजेपी की जन-आक्रोश यात्रा पर वार

Karnataka Politics: कांग्रेस ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाने और पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के फैसले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल, सात अप्रैल 2025 को ये कीमतें बढ़ाईं जिसके बाद कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी को घेरने का भरपूर मौका मिल गया। इस कड़ी में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बीजेपी पर तंज कसा। कर्नाटक में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता राज्य सरकार के खिलाफ जन-आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं और अब इसको लेकर ही कांग्रेस ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है। कीमतें बढ़ने के बाद अब कांग्रेस को भी बीजेपी पर हमलावर होने का मौका मिल गया है।
डीके शिवकुमार का वार
कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने एक वीडियो मैसेज जारी किया जिसमें उन्होंने बीजेपी पर तंज कसा। डीके शिवकुमार ने कहा, 'मेरे बीजेपी के दोस्तों जिस समय आप जन-आक्रोश यात्रा निकाल रहे हो, उसी समय केंद्र सरकार ने -डीजल और गैस के दाम बढ़ा दिए हैं यानी कि अब आपकी आक्रोश यात्रा अपनी ही सरकार के खिलाफ होनी चाहिए। अपनी ही सरकार बीजेपी के खिलाफ जन-आक्रोश यात्रा निकालने के लिए आप सभी को बहुत बधाई।'
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने साधा निशाना
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भाजपा की जन-आक्रोश यात्रा को तमाशा बता दिया। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसके साथ ही कई सावल भी दाग दिए और कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को कर्नाटक के लोगों को ये जानकारी देनी चाहिए कि ऐसे वक्त में जब बाजार में कच्चे तेल की कीमत गिर रही हैं तो फिर लगातार पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि क्यों की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद उन बीजेपी नेताओं के चेहरे पर स्याही पोतने का काम किया है जो वृद्धि के पाप का बोझ हमारे सिर पर डालने की फिराक में थे।' बता दें कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ 16 दिवसीय जन-आक्रोश यात्रा निकाल रही है।
Leave a comment