
Kangana on Pay Parity: बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत हमेशा की अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों से लेकर राजनीति तक हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं। अब एक बार फिर उनके बयान चर्चा में हैं दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया था कि उनको अपने एक्टिंग करियर में 22साल हो गए और इन 22सालों में कभी ऐसा नहीं हुआ जब उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली हो। प्रियंका ने बताया कि सिटाडेल अब तक के करियर में उनकी पहली फिल्म है जिसमें उन्हें अपने मेल को-एक्टर के बराबर फीस मिली है। उस दौरान देसी गर्ल ने बॉलीवुड पर भी हमला बोला था और कहा था बॉलीवुड में उन्हें पेमेंट के मामले में कभी बराबरी नहीं मिली। उन्होंने अब तक बॉलीवुड की लगभग 60 के करीब फिल्में की होंगी लेकिन उन्हें कभी अपने मेल को एक्टर के जितना अमाउंट बतौर फीस नहीं मिला। प्रियंका ने बताया कि उन्हें अपने मेल को एक्टर को दिए गए पेमेंट का 10 पर्सेंट ही मिलता था। प्रिंयका ने ये बातें एक मीडिया हाउस को दिए अपने एक इंटरव्यू के समय कही थीं जिसपर अब कंगना रनौत ने अपनी राय रखी है। कंगना रनौत ने प्रियंका के इस इंटरव्यू को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और इसपर सहमति जताई। कंगना ने बताया कि वो एक्ट्रेसेस को एक्टर्स के बराबर पेमेंट देने के लिए लड़ने वाली पहली एक्ट्रेस हैं।
कंगना का दावा
कंगना का दावा किया कि उन्होंने अपने हक के लिए आवाज उठाई और वो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल कलाकार हैं जिन्हें मेल एक्टर के बराबर भुगतान किया गया है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह सच है कि मेरे सामने महिलाएं सिर्फ इन पैटरियारकल नॉर्म्स को पेश करती हैं... मैं पे पैरिटी के लिए लड़ने वाली पहली महिला थी और सबसे डिस्गस्टिंग बात जो मुझे फेस करनी पड़ी वो ये कि मेरे कॉन्टेम्पोरेरीज ने उन्हीं रोल्स पर मुफ्त में काम करने की पेशकश की जिसके लिए मैं नेगोशिएट कर रही थी...'
'इमरजेंसी'में आएंगी नजर
बताते चलें, कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा काफी बनी हुई हैं। फिल्म में कंगना के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म पॉलिटीकल ड्रामा बेस्ड फिल्म है जिसमें कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी बनी नजर आने वाली हैं। फिल्म के सेट से कंगना कई तस्वीरें भी शेयर कर चुकी हैं।
Leave a comment