
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में भारतीय सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई है। फिलहाल दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में भारी बारिश हो रही है। इस बीच सुरक्षाबलों के आतंकियों के मोदरघम इलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद भारतीय सेना, राष्ट्रीय राइफल्स, सीआरपीएफ के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस सर्च ऑपरेशन में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपनी तरफ बढ़ता देख गोलियां दागी और इसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई थी।साथ ही एक जवान शहीद भी हो गया है।
बता दें कि कश्मीर जोन पुलिस ने अपने आधइकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट किया कि कुलगामा जिले के मोडरगाम गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस और सुरक्षाबल अपने काम पर जुटे हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 22 जून को सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। इस घटना को अंजाम गोहलन इलाके में दिया गया था। अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक समूह को उरी के गोहलन इलाके में घुसपैठ करते हुए देखा था। सुरक्षाबलों ने उन्हें रुकने को कहा और उनकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया।
पहले भी हुए है आतंकी हमले
गौरतलब है कि इससे पहले भी 19 जून को जम्मू-कश्मीर के बारामूला के हादीपोरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर हुआ था, जिसमें दो आतंकी मारे गए थे, जबकि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था। इसके अलावा डोडा जिले के गंडोह इलाके में 26 जून को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुबह 2-3 आतंकियों के इलाके में छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस और सेना ने सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया था, जिसके बाद सुबह 9.50 बजे एनकाउंटर शुरू किया गया था।
Leave a comment