झारखंड में परिवार के 04 लोगों ने की आत्महत्या, मृतक के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा

झारखंड में परिवार के 04 लोगों ने की आत्महत्या, मृतक के पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Jharkhand Suicide News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। यहां एक ही परिवार के चार सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। चारों के शव उनके घर में फांसी के फंदे पर लटके हुए मिले हैं। पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है। वहीं, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के एक परिवार के चार सदस्यों ने घर में फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। यह परिवार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में रहता था। शुक्रवार रात को पड़ोसियों ने घर से कोई हलचल न होने पर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और चारों के शव छत से लटके हुए पाए।

वहीं, मृतकों की पहचान कृष्णा कुमार (40), उनकी पत्नी डोली देवी (35), और उनकी दो नाबालिग बेटियों के रूप में हुई है। यह परिवार आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में रहता था। 

मृतक के पिता का खुलासा

पुलिस ने शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है। लेकिन कृष्णा कुमार के पिता ने पुलिस के सामने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि परिवार भारी मानसिक दबाव से गुजर रहा था। उनके अनुसार, कृष्णा को हाल ही में कैंसर का पता चला था।

पिता ने खुलासा किया कि कृष्णा अपनी बीमारी और इलाज के खर्च को लेकर बहुत तनाव में था। इसके अलावा परिवार पर कर्ज का बोझ भी था, जिसने उनकी मानसिक स्थिति को और बिगाड़ दिया। ऐसे में पिता का मानना है कि शायद इस तनाव से छुटकारा पाने के लिए पूरे परिवार ने ये कदम उठाया।

Leave a comment