
Jammu And Kashmir Army Vehicle Attacked In Kathua: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकियों ने सेना की गाड़ी हमला किया। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। साथ ही पांच घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वहीं, सेना के द्वारा पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बीते सोमवार (08जुलाई) को कठुआ के बिलवार के धडनोटा इलाके में आतंकवादियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी और ग्रेनेड से हमला कर दिया था, जिसमें सेना के कम से कम 6 जवान घायल हो गए। वहीं, बाद में चार जवान की शहादत की खबर समाने आई थी। कुछ देर बाद एक और जवान के शहीद हो गया।
तालाशी अभियान जारी
बता दें कि, लोई मराड गांव के पास आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया। जवाब में भारतीय सेना ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। यह हमला कठुआ जिले के मछेड़ी इलाके के धदनोटा गांव में उस वक्त हुआ जब सेना के जवान अपनी नियमित गश्त पर थे। वहीं, सुरक्षा बल विशिष्ट खतरों की तलाश में इलाके में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।
जवानों ने आतंकी हमले का दिया मुंहतोड़ जवाब
रक्षा अधिकारियों ने बताया कि भारतीय सेना की 9वीं कोर के अंतर्गत आने वाले इलाके में भारतीय सेना के काफिले पर हमला किया गया। आतंकियों की फायरिंग के बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसके साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजे गए हैं। वहीं, सूत्रों ने बताया कि यहां 2 से 3 आतंकियों की मौजूदगी है, जिन्होंने कथित तौर पर सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड से हमला किया है।
Leave a comment