J-K Encounter: डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

J-K Encounter: डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 अधिकारी समेत 4 जवान शहीद, इस आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

Doda Encounter : बीते सोमवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें हमले में एक अधिकारी समेत चार जवान घायल हो गए थे। उन्होंने मंगलवार की सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना का संयुक्त तालाशी अभियान जारी है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के द्वारा सोमवार देर शाम डोडा शहर से लगभग 55 किलोमीटर दूर देसा वन क्षेत्र में तालाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान आतंकवादियों के साथ जवानों की मुठभेड़ हुई। एनकाउंट के बाद आंतकवादी भाग गए। उसके बाद रात 9 बजे एक फिर जंगल में आंतकवादियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक अधिकारी समेत 4 जवान घायल हो गए। उन सभी जवानों की इलाज के दौरान मौत हो गई।

इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी  

डोडा में हुए हमला के जिम्मेदारी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली। यह संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही ऑफ शूट है जिसने हाल ही में कठुआ में सेना के काफिले पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। कठुआ हमले में आतंकियों सेना की गाड़ी पर हमला कर दिया था। जिसमें सेना के पांच जवान घायल हो गए थे।

Leave a comment