भारत पहुंची अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका,उद्यमिता शिखर सम्मेलन में लेंगी हिस्सा।

भारत पहुंची अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका,उद्यमिता शिखर सम्मेलन में लेंगी  हिस्सा।

उद्यमिता शिखर सम्मेलन की मेजबानी को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं है और शहर को सजाया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। वहीं तीन दिवसीय कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी और सलाहकर इवांका ट्रंप अपने देश के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने जा रही हैं।  इस दौरान इवांका ने कहा कि भारत दौरे के लिए काफी उत्सुक हूं। हम एक साथ मिलकर कई बड़े काम कर सकते हैं। हम दोनों ही देश आर्थिक उन्नति और सुधार को बढ़ावा दे रहे हैं। इवांका ने यह भी कहा कि मैं भारत की इतिहास और संस्कृति की प्रशंसक हूं। मैं अपनी भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्सुक हूं और उम्मीद करती हूं कि भारत को और जानने के लिए जल्द ही यहां दोबारा आऊंगी। इवांका ने कहा कि न्यूयॉर्क में यूएन जनरल असेंबली में भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात हुई थी। उस वक्त मैंने उनसे कहा था कि भारत में महिलाओं से जुड़ी प्रगति और देश में लगातार हो रहे विकास की कामना करती हूं।

Leave a comment