क्या दुनिया परमाणु जंग की कगार पर है खड़ी? अमेरिका-रूस में शुरू हुई तनातनी!

क्या दुनिया परमाणु जंग की कगार पर है खड़ी? अमेरिका-रूस में शुरू हुई तनातनी!

America-Russia On Nuclear Weapon: दुनिया के दो महाशक्ति एक बार फिर आमने-सामने हैं। दरअसल अमेरिका और रूस में फिर से तनाव बढ़ने के आसार है। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फैसले ने खलबली मचा दी है। उन्होंने दो न्यूक्लियर पनडुब्बियों को स्ट्रैजेजिक लोकेशन पर तैनात करने का आदेश दिया है। यह कदम रूस के पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव के बयान के बाद उठाया गया है।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेदवेदेव के उत्तेजक बयानों के बाद उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। उन्होंने सोशल मीडियो पर लिखा कि पनडुब्बिया उचित क्षेत्रों में भेजी जा रही है। ताकि मेदवेदेव के शब्दों से कोई गंभीर खतरा ना हो। ट्रंप ने कहा कि हमें सावधान रहना होगा।

ट्रंप और मेदवेदेव में तनाव 

पिछले कई दिनों से ट्रंप और मेदवेदेव के बीच तीखी नोक-झोंक चल रही है। ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी थी कि अगर 8 अगस्त तय यूक्रेन में युद्धविराम नहीं होता है, तो रूस और उसके तेल खरीदने वाले देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगा दिए जाएंगे। यह समयसीमा बस कुछ दिन ही दूर है। ट्रंप के बयान पर मेदवेदेव ने किया पलटवार करते हुए कहा था कि अमेरिका को याद रखना चाहिए रूस के पास न्यूक्लियर हमले की क्षमता है। उन्होंने कहा था कि ट्रंप की हर चेतावनी रूस और अमेरिका के बीय युद्ध का कारण बन सकती है। 

कहां से शुरू हुआ विवाद?

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को 50 दिनों का समय दिया था कि वह यूक्रेन के साथ युद्धविराम करे, वरना सख्त टैरिफ लगाए जाएंगे। लेकिन, जब रूस ने कोई कदम नहीं उठाया, तो उन्होंने समयसीमा घटाकर 10 दिन कर दी। ट्रंप का यह कदम युद्ध को रोकने के उनके वादे का हिस्सा है, जो उन्होंने चुनाव के दौरान किया था। लेकिन, रूस के लगातार हमले और पुतिन की बेरुखी से ट्रंप नाराज बताए जा रहे हैं।

Leave a comment