IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में कब हुई चेन्नई की हार, धोनी ने किया खुलासा

IPL 2023 : रोमांचक मुकाबले में कब हुई चेन्नई की हार, धोनी ने किया खुलासा

चेन्नई: आईपीएल में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रोमांच से भरा हुआ था। इस मैच में आखिरी गेंद तक यह तय नहीं हुआ था कि ये मैच कौन जीतेगा। वहीं मैच की आखिरी गेंद पर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का नहीं लगा सकेऔर राजस्थान ने इस मैच को 3 रनों से जीत लिया ।

राजस्थान के खिलाफ भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को हार मिली हो, लेकिन इस मैच के हीरो धोनी ही रहे है। उन्होंने 17 गेंदों में 32 रन बनाकर मैच का रूख ही पलट दिया। वहीं इस हार के बाद धोनी मैच में कहा हार हुई इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि मैच का भाग्य सातवें और 15वें ओवर में ही तय हो गया था। उन्होंने बताया कि स्पिनरों के लिए इसमें बहुत कुछ नहीं था, लेकिन बीच की ओवरों में बहुत अधिक डॉट गेंदें थीं। अगर गेंद रुक रही होती या फिर नीची रहती तो तो ठीक है, लेकिन यहां ऐसा नहीं था। धोनी ने कहा कि हम आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी थे। शुरुआत में आप नेट रन रेट को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत नहीं कर करते हैं, क्योंकि काफी ओवर्स बचे होते हैं। वहां हम और सिंगल ले सकते थे।

इसके सात ही राजस्थान के कप्तान सजू सैमसग ने धोनी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आखिरी के दो ओवर तनावपूर्ण थे। मैंने इसे आखिरी तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन आप उनके (धोनी) सामने कभी भी सुरक्षित नहीं हैं। वह क्या कर सकते हैं हर कोई जानता है। उनके सामने कोई भी गेंदबाज असहाय हो जाता है।

Leave a comment