नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर टीम इंडिया ने तीसरी बार कब्जा कर लिया है। इस जीत का जश्न पूरे हिन्दुस्तान ने अपने-अपने अंदाज में मनाया। अब फैंस को क्रिकेट के महाकुंभ आईपीएल 2025 का इंतजार है। बस कुछ दिनों के इंतजार के बाद पूरा भारत 2 महीनों के लिए क्रिकेट के रंग में रंग जाएगा। 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजना का आगाज होने वाला है। पहले मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल में क्रिकेट के सभी सुपरस्टार अपना जलवा दिखाने के लिए बेकार हैं। इन सभी खिलाडियों पर टीमों काफी ज्यादा पैसा भी खर्च किया है। इनमें कुछ गेंदबाज ऐसे हैं जिन पर अपनी रफ्तार का कहर दिखाने के लिए टीम के मलिकों ने पैसों की बरसात कर दी है। लेकिन जो गेंदबाज अपनी रफ्तार से कहर बरपा सकते थे, वो अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस लिस्ट लिस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ दुनिया के कई बड़े गेंदबाजों का नाम शामिल है।
जसप्रीत बुमराह
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने पिछले साल 18 करोड़ में रिटेन किया था। बुमराह इस सीजन के शुरुआती मुकाबले से बाहर रहेंगे। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी टेस्ट मैच के दौरान उनके पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद से वह मैदान से बाहर हैं। चोट की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे।
मयंक यादव
आईपीएल के 17वें सीजन में अपनी तेज रफ्तार से कहर बरपाते हुए मयंक यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। लखनऊ सुपर जायंट्स का ये खिलाड़ी फिलहाल अपनी चोट से नहीं उबर पाया हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ में रिटेन किया था। मगर फिलहाल वो नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट से उबर रहे हैं और टूर्नामेंट के पहले हिस्से से बाहर रहेंगे।
लॉकी फर्ग्यूसन
पंजाब किंग्स के लिए लॉकी फर्ग्यूसन को खेलते हुए देखने की उम्मीद काफी कम है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी फिटनेस पर कोई बड़ा अपडेट नहीं आया है। पंजाब ने लॉकी फर्ग्यूसन को 2 करोड़ रूपये में खरीदा था।
जॉश हेजलवुड
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड चोटिल हो गए थे। जिसकी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। उनकी फिटनेस पर अभी कोई अपडेट नहीं है। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था।
Leave a comment