IPL 2024: रफ्तार का नया सौदागर जिसकी गेंदबाजी ने मचाई सनसनी, जानिए कौन है मयंक यादव

IPL 2024:  रफ्तार का नया सौदागर जिसकी गेंदबाजी ने मचाई सनसनी, जानिए कौन है मयंक यादव

IPL 2024: ‘हार के जीतने वाले को ही बाजीगर कहते हैं’, और आईपीएल के 11वें लीग मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स की ओर से खेलने वाले मयंक यादव टीम के लिए बाजीगर बन कर साबित हुए। एलएसजी की ओर से मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ करियर का पहला आईपीएल मैच खेला। दरअसल, 200 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 101 रन बना लिए उस दौरान कप्तान शिखर धवन 59 रन और जॉनी बेयरस्टो 42 रन नाबाद थे।

दोनों ओपनर्स के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी थी। मयंक ने पहले तो जॉनी बेयरस्टो को आउट करके शतकीय ओपनिंग साझेदारी को तोड़ा फिर प्रभसिमरन और जितेश शर्मा को आउटकर पंजाब के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया।उन्होंने 8 गेंदें 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी। डेब्यू मैच में ही मयंक ने अपनी तेज गेंदबाजी का रिकॉर्ड कायम कर दिया। मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के लिए उतरे मयंक आईपीएल 2024में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए।

सोनेट क्रिकेट क्लब में ली ट्रेनिंग

दरअसल, मयंक यादव ने अपनी ट्रेनिंग दिल्ली के सोनेट क्रिकेट क्लब में ली है। यह वही अकादमी है, जहां से भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिखर धवन और आशीष नेहरा जैसे दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं। नेहरा के कोच ने उन्हें पहली बार देखकर कहा था- 'एक दिन सबसे तेज गेंदबाज बनेगा।' डेब्यू मैच में तूफानी गेंदबाजी करने वाले मयंक को कमेंटेटर्स ने राजधानी एक्सप्रेस का निकनेम दिया।

सीके नायडू ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन

मयंक यादव का जन्म 17 जून 2002 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में 6 मैच में 15 विकेट लिए थे। लिस्ट ए के 17 मैचों में मयंक यादव 34 विकेट ले चुके हैं तो वहीं 10 टी20 मैचों में वह 12 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस तेज गेंदबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी के 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे। सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में मयंक ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए।

Leave a comment