IPL 2024, LSG vs CSK: अकेले दम पर स्टोइनिस ने चेन्नई को दी मात, रच दिया इतिहास

IPL 2024, LSG vs CSK: अकेले दम पर स्टोइनिस ने चेन्नई को दी मात, रच दिया इतिहास

नई दिल्ली:  आईपीएल 2024 का 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई को हराकर लखनऊ ने इस सीजन में पांचवीं जीत दर्ज की। साथ ही अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गए है। वहीं, इस सीजन चेन्नई की चौथी हार है। वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर मौजूद है। इस मैच में मार्कस स्टोइनिस गजब का खेल दिखा कर दिखा कर अकेल दम पर लखनऊ को जीत दिलाई।

टॉस जीतकर लखनऊ की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने लखनऊ को 211 रनों की लक्ष्य का दिया। सीएमके की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 60 गेंदों पर नाबाद 106 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 66 रनों की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने की शुरूआत कुछ खास नहीं रही है। क्विंटन डी कॉक बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान केएल राहुल भी 16 रन बना कर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार हो गए।

स्टोइनिस ने रच दिया इतिहास

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्कस स्टोइनिस ने शुरूआत में संभल कर खेला। साथ ही एक छोर को संभाले रखा। पडिक्कल (13) और निकोलस पूरन (34) के साथ महत्वपूर्व साझेदारियां की। अखिर में दीपक हुड्डा के साथ मिलकर उन्होंने लखनऊ को इस सीजन में पांचवीं जीत दिलाई। उन्होंने 63 गेंदों में 6 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 124 रनों की पारी बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई में सीएसके के खिलाफ 124 नॉट आउट का स्कोर आईपीएल में टारगेट को चेज करते हुए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

आखिरी ओवर में चाहिए थे 17 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी के ओवर में 17 रनों की जरूरत थी। चेन्नई की तरफ से गेंदबाज के लिए मुस्तफिजुर को गेंद सौंपी गई। पहले गेंद पर स्टोइनिस ने छक्का जड़ दिया।  इसके बाद अगली 2 गेंदों पर चौका जड़ा. तीसरी गेंद नो बॉल थी. इसपर भी स्टोइनिस ने चौका जड़ते हुए अपनी टीम को 3 गेंद शेष रहते जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया और इस सीजन में लखनऊ को 5 पांचवीं जीत दिला दी।

Leave a comment