
Arjun Tendulkar SRH vs MI IPL 2023: अर्जुन तेंदुलकर ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग में डेब्यू कर लिया है। जहां एक तरफ उन्होंने आईपीएल करियर का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेला। अर्जुन ने इस मुकाबले में पहली विकेट भी हासिल की है। मैच के दौरान अर्जुन का एक रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
बता दें कि वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अर्जुन ने कैमरामैन को गाली दी है। यह सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच के दौरान का वाकया है। फैंस ने इस पर कई दिलचस्प रिएक्शन दिए है। वे अक्सर मैदान पर मैच से पहले पिता से बातचीत करते दिखाई देते हैं। इस दौरान कैमरामैन कई बार अर्जुन और सचिन को एक फ्रेम में दिखाता है। इसके बाद जब अर्जुन डग आउट में बैठे थे तब भी कैमरा उन पर फोकस कर रहा था। वे हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान तिलक वर्मा के पास बैठे थे. वे तिलक से कुछ कहते हुए नजर आए। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अर्जुन ने कैमरामैन को गाली दी।
वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 2 ओवरों में 17 रन दिए थे। इसके बाद अर्जुन ने दूसरा मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला। इसमें उन्होंने आईपीएल करियर का पहला विकेट लिया। अर्जुन ने 2.5 ओवरों में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। अर्जुन ने इस मैच के आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को आउट किया था। भुवी महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
Leave a comment