IPL 2023 का आधा सफर हुआ पूरा, इन टीमों के लिए अब कैसी होगी प्लेऑफ का रास्ता?

IPL 2023 का आधा सफर हुआ पूरा, इन टीमों के लिए अब कैसी होगी प्लेऑफ का रास्ता?

IPL 2023 Playoff Scenario:  IPL 2023 ने अपना आधा सफर पूरा कर लिया है। जहां एक तरफ कूल 70 में से 35 मुकाबले हो चुके है, जिसका मतलब है कि ग्रुप स्टेज पर खेले जाने वाले 14 मैचों में से सभी 10 टीमों ने अपनी आधी राह को तैय कर लिया है। वहीं दूसरी तरफ 7 मैच खेले जा चुके है और अब बाकी के मुकाबले ग्रुप स्टेज पर खेलने बाकी है। ऐसे में पॉइंट्स टेबल का हाल जानना जरूरी हो जाता है।

IPL2023 के टॉप 4 क्या रखेंगे अपनी जगह बरकरार?

बता दें कि IPL 2023 के आधे सफर के बाद पॉइंट्स टेबल में महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ऊपर है। उनके बाद हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस दूसरे नंबर पर है। जबकि राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी खुद को टॉप फोर टीमों में बनाए रखा है। IPL 2023 के प्लेऑफ में वही टीम पहुंचती है जो अंकतालिका में टॉप 4 में होती है. और, इस लिहाज से फिलहाल चेन्नई, गुजरात, राजस्थान और लखनऊ सबसे आगे है। इनमें चेन्नई और गुजरात ने 7 मैच में से 5-5 जीते हैं और इनके 10 अंक ही है। लेकिन रनरेट बेहतर होने के चलते CSK पहले पायदान पर है तो वहीं GT दूसरे नंबर पर है।

मुंबई के खराब खेल का प्वॉइंट्स टेबल पर असर

टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इसका असर पॉइंट्स टेबल में उनकी सेहत पर भी देखने को मिलेगा। यह टीम सात में से केवल तीन मैच जीतकर 7वें नंबर पर है। इनके अलावा 8, 9 और 10वें नंबर पर बैठी कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के 7 मैच खेलकर सिर्फ 4-4 अंक हैं। इनमें फर्क सिर्फ रनरेट का है।

प्लेऑफ की दौड़ में आगे क्या?

अब सवाल यह है कि इन 10 टीमों के पहले 7 मैच खेलकर प्लेऑफ में पहुंचने की प्रक्रिया क्या है। सभी टीमों के पास एक ही विकसप बच जाते है कि अपने बाकी के बचे मैच जीत जाएं। लेकिन ऐसा करना सबके लिए आसान नहीं होगा। वहीं चेन्नई और गुजरात फिलहाल टॉप दो टीमें हैं। उनके 10-10 अंक हैं। मतलब अगर अगले 7 में से 3 या 4 मैच जीत जाते हैं तो 16 या 18 पॉइंट के साथ प्लेऑफ का टिकट कट जाएगा। इसी तरह तीसरे नंबर से लेकर छठे नंबर तक की टीमों को कम से कम चार या पांच मैच जीतने होंगे। चूंकि यहां सवाल रनरेट का होगा तो कोशिश ज्यादा मैच जीतने और जीत के अंतर को ध्यान में रखने की होनी चाहिए।

Leave a comment