भारत दौरे के दौरान फिजी PM राबुका ने कसा ट्रंप के 50% टैरिफ पर तंज, बोले- कहा- ‘कोई खुश नहीं, पर भारत संभाल लेगा’

भारत दौरे के दौरान फिजी PM राबुका ने कसा ट्रंप के 50% टैरिफ पर तंज, बोले- कहा- ‘कोई खुश नहीं, पर भारत संभाल लेगा’

Fiji PM Rabuka's Visit To India: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। मंगलवार को नई दिल्ली में इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स (ICWA) द्वारा आयोजित ‘ओशन ऑफ पीस’ व्याख्यान में उन्होंने हिस्सा लिया। इस दौरान राबुका ने बिना नाम लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तंज कसा, जो भारत के रूसी तेल आयात के चलते 27 अगस्त से भारतीय सामानों पर 50% टैरिफ लागू करने जा रहे हैं। राबुका ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात में कहा, “कोई आपसे खुश नहीं है, लेकिन भारत इतना सशक्त है कि इन चुनौतियों का सामना कर लेगा।” यह टैरिफ झींगा, परिधान, चमड़ा और रत्न-आभूषण जैसे भारतीय निर्यात को प्रभावित करेगा।

सात समझौतों के साथ मजबूत साझेदारी

राबुका रविवार को दिल्ली पहुंचे और सोमवार को पीएम मोदी के साथ व्यापक चर्चा की। दोनों देशों ने समुद्री सुरक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, डिजिटल प्रौद्योगिकी और क्षमता निर्माण जैसे क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए। राबुका ने अपने ‘ओशन ऑफ पीस’ विजन को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत के साथ मिलकर फिजी प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्थिरता को बढ़ावा दे सकता है। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस अवधारणा का समर्थन किया है। दोनों नेताओं ने रक्षा सहयोग और शांतिपूर्ण इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के लिए संयुक्त प्रयासों पर सहमति जताई।

ग्लोबल साउथ में भारत की भूमिका की सराहना

राबुका ने भारत की ग्लोबल साउथ में नेतृत्वकारी भूमिका की प्रशंसा की और आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति का समर्थन किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन दोहराया। राबुका ने कहा कि वैश्विक घटनाएं छोटे देशों को प्रभावित करती हैं और भारत-अमेरिका तनाव का असर फिजी जैसे देशों पर भी पड़ता है। उन्होंने भारत को प्रशांत क्षेत्र में शांति का महत्वपूर्ण साझेदार बताते हुए वैश्विक स्थिरता के लिए सहयोग पर जोर दिया।

 

Leave a comment