Gurugram News: लाइफ गार्ड की लापरवाही के कारण काल के गाल में समा गया मासूम, सीसीटीवी में कैद हुई लापरवाही

Gurugram News: लाइफ गार्ड की लापरवाही के कारण काल के गाल में समा गया मासूम, सीसीटीवी में कैद हुई लापरवाही

Gurugram News: बुधवार को गुरुग्राम से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सबको सन्न कर दिया। कैसे एक छोटा सी लापरवाही किसी की जान ले सकता है, वो गुरुग्राम स्थित पार्क सिरिन सोसाइटी में दिखी। जहां एक मासूम सा बच्चा काल के गाल में शामा गया। दरअसल, पार्क सिरिन सोसाइटी के स्विमिंग पुल में एक 6 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। सोसाइटी के लोगों ने बच्चे की मौत का जिम्मेदार लाइफ गार्ड को बताया। वहां मौजूद लोगों ने इस घटना के पीछे लाइफ गार्ड की लापरवाही को कारण बताया। दरअसल, 6 वर्षीय मिवाशं बच्चों के पूल में नहाते-नहारे बड़े स्विमिंग पूल में गिर गया। पानी अधिक होनेकते कारण वो तैर नहीं पाया और उसकी मृत्यु हो गई। हालांकि, जब वो बड़े स्विमिंग पूल में गिरा तो लाइफ गार्ड फोन चलाने व्यस्त था।

मोबाइल फोन चला रहा था गार्ड

मिवाशं की मौत का जिम्मेदार सोसाइटी के लोगों ने लाइफ गार्ड को बताया। सोसाइटी के लोगों की माने तो छोटा बच्चा नहाते-नहाते बड़े स्विमिंग पूल के पास चला गया, क्योंकि लाइफ गार्ड मोबाइल में व्यस्त था, तो उसने बच्चे पर ध्यान नहीं दिया। आरडब्ल्यूए  के अनुसार, अगर लाईफ गार्ड सतर्क रहता तो इस तरह की अप्रिय घटना नहीं घटती।

घटना सीसीटीवी में हुई कैद

बुधवार देर शाम सेक्टर 37डी में हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि लाइफ गार्ड मोबाइल चलाने में व्यस्त है। हालांकि, इस घटना की शिकायत गुरुग्राम पुलिस से की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Leave a comment