Ind vs SL: इन दो स्टार बल्लेबाजों पर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी, जानें रोहित और विराट के बिना कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

Ind vs SL:  इन दो स्टार बल्लेबाजों  पर होगी ओपनिंग की जिम्मेदारी, जानें रोहित और विराट के बिना कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग-11

नई दिल्ली: इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका के दौरे पर है। जहां भारतीय टीम को 3 टी20 मैच और फिर 3 ही वनडे मैचों खेलनी है। इसका आगाज 27 जुलाई से होने वाला है। पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला पल्लेकेल में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेले जाएंगा।  

श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया की कप्तानी का भार सूर्यकुमार को सौंपा है। साथ हीशुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही टीम इंडिया के साथ बतौर कोच गौतम गंभीर का पहला दौरा होगा। इस दौरे पर गंभीर टीम इंडिया के साथ अपनी कोचिंग का आगाज करेंगे।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल करेंगे ओपनिंग

इस साल जून के महीने में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद पहले कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। विश्व कप के दौरान रोहित और विराट कोहली ने ओपनिंग बल्लेबाजी की थी। इन दोनों खिलाडियों के संन्यास के बाद सवाल उठता है कि उनकी जगह टी20 में कौन ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगा।

टीम इंडिया को इस सवाल का जवाब जिम्बाब्वे दौरे मिल चुका है। जिम्बाब्वे दौरे पर आखिरी 3 मैचों में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की थी। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे है कि शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग का मोर्चा संभाल सकते हैं।  

टीम इंडिया संभावित भारतीय प्लेइंग-11

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

Leave a comment