Special Train Ticket Booking: 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों की टिकट बुकिंग आज से शुरू, जानिए नए नियम

नई दिल्ली. त्योहारों के सीजन को देखते हुए 12 सिंतबर से जिन 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरु किया जा रहा है. उन ट्रेनों में सीट रिजर्व कराने के लिए आज से बुकिंग शुरु हो चुकी है. खास बात यह है कि 12 सितंबर से चलने वाली इन सभी ट्रेनों में बिना कन्फर्म टिकट के यात्री सफर नहीं कर पाएगें .
कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान बस, ट्रेन, हवाई, मेट्रो यात्रा सब बंद कर दी गई थी, लेकिन अब अनलॉक में सभी धीरे-धीरे सबकुछ खुलता जा रहा है. इस बीच आम जनता के लिए एक और खुशखबरी है. दरअसल, केंद्र सरकार ने आने वाले त्योहारों के सीजन को देखते हुए 40 जोड़ी नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है.
ये स्पेशल ट्रेनें 12 सितंबर से पटरियों पर दौड़नी शुरू हो जाएंगी. इतना ही नहीं इसे ध्यान में रखते हुए दो दिन पहले यानी कि आज से ट्रेन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरु कर दी गई. हालांकि इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करते हुए यात्री को कुछ नियमों को पालन भी करना जरूरी होगा.
सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है. यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्ध नहीं कराए जाएंगे… ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा. रेलवे स्टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी और Asymptomatic यानी कोरोना वायरस का कोइ भी लक्षण ना दिखाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी... ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्क पहना जरूरी होगा.
Leave a comment