Paris Olympics 2024 LIVE: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, बैडमिंटन में लक्ष्य हारे, बॉक्सिंग में लवलीना की हार

Paris Olympics 2024 LIVE: सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय हॉकी टीम, बैडमिंटन में लक्ष्य हारे, बॉक्सिंग में लवलीना की हार

Indian Hockey Team: पेरिस ओलंपिक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब भारतीय हॉकी टीम ओलंपिक मेडल से बस एक कदम दूर है। भारत ने शूटआउट में ब्रिटेन को 4-2 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।  इसमें सबसे बड़ी भूमिका गोलकीपर पीआर श्रीजेश की रही।

दरअसल, नियम अनुसार अगर 60 मिनट का खेल समाप्त हो जाता है और दोनों ही टीम का गोल बराबर होता है, तो मैच का फैसला शूटआउट के जरिए किया जाता है। ग्रेट ब्रिटेन के साथ हुए मुकाबले में 60 मिनट का खेल समाप्त होने तक दोनों ही टीमों का स्कोर 2-2 था। शूटआउट में अपनी आखिरी ओलंपिक खेल रहे श्रीजेश ने दो गोल बचाया। इसके अलावा भारत ने 43 मिनट तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेल ही खेल पूरा किया। क्योंकि मैच शुरु होने के 14वें मिनट में ही अमित को रेड कार्ड दिखा दिया था। जिसके बाद वो पूरे मैच के लिए बाहर कर दिए गए थे। हालांकि, इसके बाद भी भारत ने ब्रिटेन को मात दे दी।

वहीं, बॉक्सिंग से भारत के लिए निराश करने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय स्टार महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला हार गई हैं। उन्हें चीनी खिलाड़ी लि कियान ने 1-4से शिकस्त दी।

इसके साथ ही बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने पहला गेम 22-20 से गंवा दिया है। यह मुकाबला डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के खिलाफ है। अब यदि लक्ष्य को फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें लगातार 2 गेम जीतने होंगे।

बैडमिंटन के पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को हार मिली है। उन्हें डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन ने 22-20, 21-14 से शिकस्त दी। अब लक्ष्य को ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला खेलना है।अब लक्ष्य ब्रॉन्ज मेडल के लिए लक्ष्य, वर्ल्ड नंबर-7 मलेशिया के ली जी जिया से भिड़ेंगे। बता दें, ली जी जिया को लक्ष्य में पांच में से चार मैचों में शिकस्त दी है। लक्ष्य अपना अगला मैच 5 अगस्त शाम 6 बजे से खेलेंगे।

Leave a comment