कौन है IAS के. वासुकी, जिन्हें केरल सरकार ने बनाया अपना विदेश सचिव? BJP हुई हमलावर

कौन है IAS के. वासुकी,  जिन्हें केरल सरकार ने बनाया अपना विदेश सचिव? BJP हुई हमलावर

Who is K Vasuki: केरल की पिनाराई विजयन सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के बीच अदावत किसी से छुपी नहीं है। हाल ही में शनिवार को इस पुराने विवाद में एक नया अध्याय जुड़ गया। दरअसल, शनिवार को केरल सरकार ने ऐसी घोषणा की। हर कोई उस फैसले से हैरान था जो समझ से परे था। BJP ने केरल सरकार के इस फैसले को सीधे तौर पर संविधान के खिलाफ यानी संविधान पर हमला बताया है।

दरअसल, केरल राज्य सरकार ने के वासुकी नाम की महिला अधिकारी को विदेश सचिव नियुक्त किया है। अब BJPइस फैसले पर केरल की लेफ्ट सरकार पर हमलावर है। हालांकि, कांग्रेस इस पूरे प्रकरण से खास परेशान नजर नहीं आ रही है।

वासुकी कौन है?

वासुकी श्रम एवं कौशल विभाग के सचिव हैं। 15 जुलाई के एक सरकारी आदेश द्वारा उन्हें 'विदेशी सहयोग से संबंधित मामलों' का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि सामान्य प्रशासन (राजनीतिक) विभाग बाहरी सहयोग से संबंधित मामलों से निपटेगा और वैकल्पिक व्यवस्था होने तक वासुकी की सहायता करेगा। आदेश में कहा गया, 'स्थानीय आयुक्त, केरल हाउस, नई दिल्ली बाहरी सहयोग के मामलों में अधिकारी की सहायता करेंगे और विदेश मंत्रालय, मिशनों और दूतावासों आदि के साथ संपर्क करेंगे।'

BJPबोली - ये संविधान का अपमान

केरल BJPअध्यक्ष के. सुरेंद्रन ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया है। सुरेंद्रन ने लिखा- 'IASअधिकारी के. वासुकी की 'राय के विदेश सचिव' के रूप में नियुक्ति 'संवैधानिक' और 'संघीय सिद्धांतों' का घोर उल्लंघन है।

LDFसरकार के पास विदेशी मामलों में कोई जनादेश नहीं है। यह असंवैधानिक कदम एक खतरनाक मिसाल कायम करता है। क्या सीएम पिनाराई विजयन केरल को एक अलग राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं? उन्होंने यह भी कहा, 'विदेशी मामले केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आते हैं और राज्य सरकार का इसमें हस्तक्षेप करने का कदम देश के लिए खराब संकेत देता है। सुरेंद्रन ने देश की एकता और अखंडता को नष्ट करने वाली इस नियुक्ति को तत्काल रद्द करने की मांग की।

 

Leave a comment