
India vs Sri lanka 3rd ODI: 27 साल बाद श्रीलंका ने अपनी जमीन पर भारत को सीरीज हराकर इतिहास रच दिया। तीसरे वनडे में भारतीय टीम को श्रीलंका के हाथों 110 रनों से हार झलनी पड़ी। जिसकी वजह से श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया। इस मैच में श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे टीम इंडिया के बल्लेबाज पर बेबस नजर आए।
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टाई रहा। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को मेजबान श्रीलंका ने 32 रनों हरा दिया था। साथ ही सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया के पास सीरीज बराबरी करने का मौका था, लेकिन तीसरे मुकाबले में श्रीलंका ने विश्व की नंबर-1 टीम भारत को 110 रनों से हरा दिया। साथ ही लंका की टीम ने 27 साल बाद अपनी धरती पर द्विपक्षीय वनडेटीम इंडिया को सीरीज में मात दी।
श्रीलंका ने 27 साल बाद जीती सीरीज
27 साल पहले अगस्त 1997 में श्रीलंका नेअर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में टीम इंडिया को द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात दी थी। उस समय भारतीय टीम की कप्तानी सचिन तेंदुलकर कर रहे थे। तब श्रीलंका ने 4 मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था। तब एक मैच बेनतीजा रहा था। भारतीय टीम ने श्रीलंका की मेजबानी में अबतक 10 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 5 और श्रीलंका ने 3 सीरीज जीती हैं. 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
Leave a comment