IND vs SA 2nd Test Scorecard: केपटाउन में आया सिराज नाम का तूफान, 55 रनों पर सिमट गई साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd Test Scorecard: केपटाउन में आया सिराज नाम का तूफान, 55 रनों पर सिमट गई साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd Test Scorecard: भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जा रहा है। अफ्रीकी टीम की कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस बीच सिराज की तूफानी गेंदबाजी के आगे अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमट गई।

दरअसल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेहडियम में दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की टीम सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान में उतरी है। भारतीय टीम ने पहले टेस्ट में एक पारी और 32 रन की शिकस्त  का सामना करना पड़ा था।

55 रन पर ऑल आउट हुई मेजबान टीम

बता दें कि महज 55 रन से स्कोर पर साउथ अफ्रीका की पारी सिमट चुकी है। टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। भारतीय गेंदबाज इस समय दक्षिण अफ्रीका पर पूरी तरह हावी हैं। मोहम्मलद सिराज ने पारी के 16वें ओवर में डेविड बेडिंघम को यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराकर प्रोटियाज टीम का पांचवां विकेट झटका।

पहले मुकाबले में 32 रनों से जीती थी अफ्रीका

अफ्रीका ने पहले मुकाबले में 32 रन से जीत हासिल की थी। डीन एल्गर ने अफ्रीका को मुकाबला जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, जिन्होंने 28 चौकों की मदद से 185 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने 84 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 1 छक्के जड़े थे। इसके अलावा बेडिंघम ने 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत अफ्रीका ने 408 रन बना पाई।

Leave a comment