
India vs Australia 5th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का आखरी मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए है। वहीं, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में मजह 185 रनों पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। इस मुकाबले में भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह को मैच की कप्तानी सौंपी गई है। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में नहीं खेलने का फैसला किया है।
पहली पारी में भारत की तरफ सबसे ज्यादा रन ऋषभ पंत ने बनाए। उन्होंने 40 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट स्कॉट बोलैंड ने लिए। भारत के 185 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत भी कुछ खास नहीं रही। कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई है। उन्होंने बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को 2 रनों पर आउट करने के बाद जबरदस्त तरीके से जश्न मनाया।
भारत की पहली पारी 185 रनों पर ढेर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। 4 रन बनाकर केएल राहुल वापस लौट गए। फिर दूसरे ओपनर यशस्वी जायसवाल (10) भी स्कॉट बोलैंड की गेंद को तीसरी स्लिप में खेल गए. इसके बाद शुभमन गिल (20) विकेट पर कोहली के साथ डटकर खेले, लेकिन वो लंच से पहले नाथन लायन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के चक्कर में स्लिवप पर स्टीव स्मिसथ को कैच थमा बैठे। इसके बाद एक बार फिर विराट कोहली ने निराश किया। वह 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद का शिकार बन गए।
Leave a comment