
India vs Australia 5th Test SCG Day 2:बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पारी 181 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया को 4 रन की मामूली बढ़त मिली है। भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरु हो चुकी है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ओपन करने के लिए आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में ब्यू वेबस्टर ने ने सर्वाधिक 57 रनों की पारी खेली। पहली पारी में भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 3-3 विकेट मिले। वहीं कप्तान जसप्रीत बुमराह और नीतीश राणा को 2-2 विकेट मिली की। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम का 1 विकेट गिर गया।
बुमराह ने दिलाई सफलता
दूसरे दिन की शुरूआत में टीम इंडिया को बुमराह ने जल्द सफलता दिलाई। उन्होंने मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बनाया। फिर मोहम्मद सिराज ने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया को दो तगड़े झटके दिए। सिराज ने पहले सैम कोंस्टास (23) को गली रीजन में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। फिर खतरनाक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4) को भी निपटा दिया। हेड दूसरी स्लिप पर केएल राहुल को कैच थमा बैठे।
प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी में किया कमाल
इसके स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर ने टीम को संभाला। दोनों खिलाडियों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन 4 जनवरी को लंच से ठीक पहले स्टीव स्मिथ (33) चलते बने। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने स्लिऔप पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका एलेक्स कैरी के रूप में लगा, जिन्हें कृष्णा ने बोल्ड किया।
नीतीश रेड्डी ने दो गेंदों में लिए 2 विकेट
इसके बाद नीतीश रेड्डी ने अपनी गेंदबाजी में कमाल करते हुए दो गेंदों पर विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम की कमर तोड़ दी। उन्होंने पहले पैट कमिंस और बाद में मिचले स्टॉर्क को अपना शिकार बनाया। उसके ब्यू वेबस्टर को प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता किया। उन्होंने 57 रनों की सर्वधिक पारी खेली। आखिरी बल्लेबाज स्कॉट बोलैंड जिन्हें मोहम्मद सिराज ने क्लीन बोल्ड किया।
Leave a comment