
Rohit Sharma on Retirement: बॉर्डर-गवास्कर ट्राफी का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है। भारत की तरफ से टीम इंडिया की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे है। वहीं, रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया है। जिसके बाद उनके संन्यास लेने की अफवाहें उठने लगी। इस पर रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।
संन्यास पर सफाई देते हुए कप्तान रोहित शर्मा Star Sports पर बात करते हुए कहा कि, 'मैं जल्द ही रिटायर नहीं होने वाला हूं। मैं सिर्फ इसलिए इस मुकाबले से हटने का फैसला किया क्योंकि रन नहीं बन रहे थे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा और कमबैक करूंगा। अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इस बात की गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे।
अरे भाई मैं किधर भी नहीं जा रहा हूं- रोहित शर्मा
स्पोर्ट चैनल से बात करते हुए उन्होंने कि सिडनी टेस्ट से हटने का फैसला उनका खुद का था, उन्होंने इसकी जानकारी खुद कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर को दी। बातचीत में उन्होंने इस बात पर पुष्टि कर दी है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं। रोहित ने कहा कि अरे भाई, मैं किधर भी नहीं जा रहा हूं।
Leave a comment