Kathua Terror Attack: कठुआ आतंकी हमले में सामने आया चीनी कनेक्शन, जानें अबतक की जांच में कौन-कौन से हुए खुलासे?

Kathua Terror Attack:  कठुआ आतंकी हमले में सामने आया चीनी कनेक्शन, जानें अबतक की जांच में कौन-कौन से हुए खुलासे?

Kathua Terror Attack: बीती सोमवार की रात भारत के लोगों के लिए दुख भरी थी। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर भारतीय सेना की बस पर हमला कर दिया। इस कायराना हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए और 5 घायल भी हुए हैं। इस घटना के बाद भारतीय सेना के जवान आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। वहीं, इस पूरी आतंकी साजिश को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं।

जानें इस इलाके के बारे में

जिस इलाके में भारतीय सेना पर हमला हुआ वह एक तरफ के पहाड़ों को पार करके हिमाचल प्रदेश को जोड़ता है और दूसरी तरफ उधमपुर को और तीसरी तरफ के पहाड़ों को पार करके भद्रवाह की ओर जाता है। आतंकी गाड़ी के ऊपर पहाड़ से छिप गए और फिर नीचे उतरकर सामने से फायरिंग करने लगे। ये पहाड़ी इलाके हैं और वर्तमान में यहां आतंकियों के छिपने की कई गुफाएं और जगहें हैं।

चीनी ग्रेनेड और चीनी गोलियाँ

संभावना जताई जा रही है कि कठुआ में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने फायरिंग में एके 47, स्टील बुलेट और एम4 जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया है। इस पूरे हमले में आतंकियों द्वारा चीनी ग्रेनेड और चीनी कवच ​​भेदी गोलियों का इस्तेमाल किये जाने की भी आशंका है।

 

Leave a comment