
Rajasthan BJP State President CP Joshi Resign: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तीसरी बार इस्तीफे की पेशकश की है, खबरों के अनुसार यह बात कही जा रही है। आपको बता दें कि जोशी ने विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद लोकसभा चुनाव में फिर से टिकट मांगते हुए इस्तीफे की पेशकश की थी। मुलाकात के बाद प्रस्ताव दिया गया।
अब ताजा घटनाक्रम में जेपी नड्डा को तीसरी बार पद छोड़ने के लिए कहा गया है, बताया जा रहा है कि उन्होंने विधानसभा उपचुनाव का हवाला दिया है, गौरतलब है कि राजस्थान में 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, ऐसे में जातीय समीकरण साधने के लिए उन्होंने इस्तीफा दे दिया। दिया गया।
बीजेपी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के दौरान यह पेशकश की। खबरों के मुताबिक, अमित शाह ने जोशी से प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर चर्चा की और उन्हें उपचुनाव तक इस पद पर बने रहने को कहा है।
किरोड़ी लाल मीना को मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सांसद सीपी जोशी राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं, वहीं सूत्रों का कहना है कि बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष मूल ओबीसी समुदाय से हो सकता है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि अब किरोड़ी लाल मीणा को इस पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है, हालांकि ये सिर्फ अटकलें हैं।
Leave a comment