Lok Sabha Election: कांग्रेस ने जारी की 4 राज्यों में उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानें किसी कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Election: कांग्रेस ने जारी की 4 राज्यों में उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जानें किसी कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Election: देश में लोकसभा चुनाव 2024 की लहर शुरू हो गई है। सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की है। इस लिस्ट में कांग्रेस ने बिहार, बंगाल, आंध्र प्रदेश और ओडिशा की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। आइए जानते हैं कांग्रेस ने कहां से किस नेता को टिकट दिया है।

आंध्र में 5 उम्मीदवारों की घोषणा

कांग्रेस ने आंध्र प्रदेश के लिए कुल 5 लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। आंध्र कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला रेड्डी को कडप्पा लोकसभा सीट से और पूर्व केंद्रीय मंत्री एमएम पल्लम राजू को काकीनाडा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा कुरनूल से रामपुलैया यादव, बापटला से जेडी सलीम और राजमुंदरी सीट से रुद्र राजू को टिकट दिया गया है।

बिहार में इन्हें मिला टिकट

कांग्रेस पार्टी ने नई सूची में बिहार की तीन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इनमें कटिहार से तारिक अनवर, किशनगंज से मोहम्मद जावेद और भागलपुर से अजीत शर्मा को टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि महागठबंधन में कांग्रेस को बिहार से 9 लोकसभा सीटें मिली हैं। राजद 26 सीटों पर और वाम दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

ओडिशा बंगाल में 8 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस ने ओडिशा से सबसे ज्यादा 8 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। पार्टी ने बारगढ़ से संजय भाई, सुंदरगढ़ से जनार्दन देउरी, बोलांगीर से मनोज मिश्रा, कालाहांडी से द्रौपदी मांझी, नबरंगपुर से भुजबल मांझी, कंधमाल से अमीर चंद नायक, बेरहामपुर से रश्मी रंजन पटनायक और कोरापुट सीट से सप्तगिरि शंकर को मैदान में उतारा है। इसके अलावा पार्टी ने बंगाल की दार्जिलिंग सीट पर मुनीश तमांग को टिकट दिया है।

कब होंगे चुनाव?

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 कुल 7 चरणों में कराए जाएंगे। देश की 543 अलग-अलग सीटों पर एक-एक करके सात चरणों में चुनाव होंगे। चुनाव आयोग ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से होगा। वहीं, सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आएंगे 4 जून।

Leave a comment