देश को जल्द मिलेंगी 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हर ट्रेन में होंगे 16 डिब्बे, जानें किन शहरों की चमकेगी किस्मत?

देश को जल्द मिलेंगी 5 नई वंदे भारत एक्सप्रेस, हर ट्रेन में होंगे 16 डिब्बे, जानें किन शहरों की चमकेगी किस्मत?

Five New Vande Bharat Trains: देशभर में रेलवे नेटवर्क का लगातार विस्तार हो रहा है और इसके साथ ही नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें भी लॉन्च की जा रही हैं। इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (ICF) से जल्द ही पांच वंदे भारत ट्रेनें तैयार होकर चलने लगेंगी। रेलवे बोर्ड जल्द ही इनका गंतव्य तय करेगा। नारंगी रंग की इन ट्रेनों का फिलहाल अंतिम निरीक्षण चल रहा है। इनमें से प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच हैं। आईसीएफ के एक अधिकारी ने कहा कि रेलवे बोर्ड तय करेगा कि ये वंदे भारत ट्रेनें किन रूटों पर चलेंगी।

अभी तक इतनी वंदे भारत का निर्माण कर चुका है ICFचेन्नई

2018 से, ICF चेन्नई ने 70 वंदे भारत रेक का निर्माण किया है। ICF ने 500 से अधिक डिज़ाइनों में लगभग 75,000 रेल कोचों का उत्पादन किया है। इस वित्तीय वर्ष के लिए, आईसीएफ ने 3,515 रेल कोचों का उत्पादन करने की योजना बनाई है, जिसमें 1,536 एलएचबी कोच और 650 से अधिक वंदे भारत कोच शामिल हैं। वर्तमान में वंदे भारत ट्रेनों में आठ या 16 कोच होते हैं। भविष्य में 20 और 24 कोच वाली वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। आईसीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत मेट्रो की टेस्टिंग भी हो चुकी है।

चेन्नई से इन शहरों के बीच चलती है वंदे भारत

वंदे भारत ट्रेनें वर्तमान में चेन्नई से तिरुनेलवेली, मैसूरु, कोयंबटूर और विजयवाड़ा तक चलती हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दक्षिणी रेलवे के जोनल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य आर पांडिया राजा ने चेन्नई और नागरकोइल के बीच वंदे भारत सेवा चलाने की बात कही है। वह तेनकासी के माध्यम से चेन्नई और तिरुवनंतपुरम को जोड़ने वाली एक वंदे भारत ट्रेन भी चाहते थे, जिससे मदुरै और त्रिची जाने वाले यात्रियों को फायदा हो सके।

पांडिया राजा ने कहा, सबरीमाला सीजन के दौरान इसकी योजना बनाई गई थी। दो रेक संचालित किए जाने हैं, एक सुबह चेन्नई से और दूसरा उसी समय तिरुवनंतपुरम से। एक अन्य सुझाया गया मार्ग तिरुनेलवेली से बेंगलुरु तक है, जिससे दक्षिणी जिलों के यात्रियों को लाभ होगा।

 

Leave a comment