इंडिया डेफ टीम ने जीता क्रिकेट खिताब, 166 रनों से बांग्लादेश डेफ को हराया

इंडिया डेफ टीम ने जीता क्रिकेट खिताब,  166 रनों से बांग्लादेश डेफ को हराया

नई दिल्ली: आईडीसीए ट्राई नेशन सीरीज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला इंडिया डेफ और बांग्लादेश डेफ के बीच खेला गया। यह मुकाबला कोलकाता के राइस मर्लिन क्रिकेट ग्राउंड खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया डेफ की टीम ने 8 विकेट खोकर 294 रन बनाए। इस मैच में इंडिया डेफ टीम की तरफ से साई आकाश ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली। साथ ही आकाश सिंह ने 53रनों की पारी खेलकर महत्वपूर्व योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश डेफ की टीम 25ओवरों में 166रनों पर ऑलआउट हो गई। इंडिया डेफ की तरफ से कुलदीप सिंह ने 4विकेट लिए और जीत में अहम योगदान दिया इंडिया डेफ की टीम ने 166रनों से जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया।

 पुरस्कार निम्नानुसार

1.  विजेता- इंडिया डेफ,

2.  उपविजेता- बांग्लादेश डेफ,

3.  मैन ऑफ द मैच फाइनल- साई आकाश, इंडिया डेफ

4.  सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज- आकिब महमूद, बांग्लादेश टीम

5.  सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज- कुलदीप सिंह, इंडिया

6. मैन ऑफ द सीरीज -कुलदीप सिंह, इंडिया

7. फास्टेस्ट फिफ्टी ऑफ द टूर्नामेंट- आकिब महमूद, बांग्लादेश

8. बेस्ट विकेटकीपर - उमर असरफ, इंडिया

9 . हाएस्ट विकेट टेकर - पृथ्वीराज शेट्टी,इंडिया

10हाईएस्ट सिक्सर -साई आकाश, इंडिया

11. बेस्ट फील्डर आकाश सिंह, इंडिया

पुरस्कार वितरण पूर्व भारतीय खिलाड़ी शिव शंकर पाल, वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एंड सीएसआर मर्लिन ग्रुप, शर्वानी भट्टाचार्य डायरेक्टर इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल मिसेज अमिता प्रसाद, ब्रिटिश हाई कमिसनर ऑफ कोलकाता मिस्टर मिस्टर पीटर कुक ने कियाl

Leave a comment