
12People Died In Bihar Due To Lightning: बिहार में मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। पिछले कुछ दिनों में आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की खबरें आई हैं। पिछले 24 घंटे में बिहार में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच सीएमओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।
पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा
पिछले 24 दिनों में बिहार के सात जिलों में बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आकाशीय बिजली से हुई इन मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं। आपको बता दें कि सोमवार 8 जुलाई को सीएमओ की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है। इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से जमुई और कैमूर में तीन-तीन, रोहतास में दो, सारण, सहरसा, भोजपुर और गोपालगंज में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
प्रेस विज्ञप्ति में लिखा है कि 'नीतीश कुमार ने आज ही मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया है।' मुख्यमंत्री ने अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी तरह सतर्क रहें और वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें। खराब मौसम के दौरान घर पर सुरक्षित रहने का भी सुझाव दिया गया है।
बिहार में मौसम का हाल
बिहार में मॉनसून की बारिश अब जानलेवा होती जा रही है। कहीं पुल टूट रहे हैं तो कहीं भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। सड़कें जलमग्न हो रही हैं। भारी बारिश के कारण दुर्घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। इस बीच आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की मौत की भी खबरें सामने आई हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, वैशाली, अररिया, कटिहार, सुपौल और किशनगंज में भारी बारिश और आंधी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
Leave a comment