
T20 series: जल्द ही श्रीलंका और भारतीय टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इस सीरीज से नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल की शुरुआत भी होने जा रही है। वहीं टीम इंडिया अपने नए कप्तान के साथ अपना दमखम दिखाने मैदान पर उतरेगी। ऐसे में गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव की नई जोड़ी किस प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी इस पर भी लोगों की नजर रहेगी। इसके साथ ही इस बार टीम इंडिया से कई खिलाड़ियों का पत्ता साफ भी हो सकता है।
बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसके अलावा कुछ खिलाड़ियों का टीम से सफाया भी हो सकता है। इनमें रियान पराग, संजू सैमसन,शिवन दुबे और खलील अहमद को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में इन खिलाड़ियों को पहले टी20 मैच में बाहर बैठना पड़ सकता है। इन चारों खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने का मौका नहीं था। लेकिन श्रीलंका सीरीज में ऋषभ पंत लौट आए है, ऐसे में संजू सैमसन की इस टीम में जगह नहीं बन रही है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या के टीम में आ जाने से शिवम दुबे की जगह भी खतरे में आ गई है। हालांकि टी 20 विश्व कप 2024 के दौरान दोनों खिलाड़ी एक साथ प्लेइंग 11 में खेले थे।
पहले टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
Leave a comment