IND VS AUS TEST: मेलबर्न में चौथे दिन का खेल खत्म, अब गेंदबाजों के भरोसे ऑस्ट्रेलिया

IND VS AUS TEST: मेलबर्न में चौथे दिन का खेल खत्म, अब गेंदबाजों के भरोसे ऑस्ट्रेलिया

IND VA AUS Boxing Day Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज पूरे रंग में दिखें। बुमहार से लेकर सीराज तक ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

चौथे दिन भारी-भरकम बढ़त लेने के इरादे से उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के मंसूबों पर भारतीय पेसर ने पानी फेर दिया। मार्नस लाबुशेन को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज 50 रनों का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। हालांकि, क्रीज पर नाथन लॉयन ने भारतीय टीम के अंतिम सेशन का खेल खराब कर दिया। 

चौथे दिन के मैच का हाल 

मैच के चौथे दिन नीतीश रेड्डी और मोहम्मद सीराज बल्लेबाजी करने के लिए उतरे लेकिन, 114 रन बनाकर नीतीश पवेलियन लौट गए। इसके साथ ही भारतीय पारी खत्म हो गई। उसके बाद बारी आई कंगारू बल्लेबाजों की। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सैम कोंस्टास ने 8 रन बनाकर चलते बने। उनको जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड कर दिया औऱ पिछले मैच का बदला ले लिया। उसके बाद उस्मान ख्वाजा भी 21 बनाकर मोहम्मद सीराज का शिकार हो गए। हालांकि, मार्नश लाबुशेन 70 रन बनाकर शतकी ओर बढ़ रहे थे लेकिन, सिराज ने पवेलियन भेज दिया।

नाथन लॉयन ने गाड़ा खूंटा

वहीं, स्टीव स्मिथ ने 13 रन बनाए। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए सिरदर्द बने ट्रेविस हेड 1 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह के गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद एलेक्स कैरी का खाता भी नहीं खुला। कप्तान पैट कमिंस जैसे-तैसे 41 रन बनाने में कामयाब रहे। लगे हाथ भारतीय गेंदबाजों ने मिचेल स्टॉर्क को 5 पर आउट कर दिया लेकिन अंतिम सेशन में भारतीय को झटका लग गया। बता दें कि नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड की जोड़ी ने भारतीय पेस आक्रमण का जमकर सामना किया और दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर डटे रहे। एक तरफ जहां नाथन लॉयन 41 रन , तो दूसरी तरफ स्कॉट बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं।    

Leave a comment