
Ind-vs-Aus Sydney Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी का पांचवां मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। आखिरी मुकबले में कप्तान रोहित शर्मा को अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया हैं। मैच से पहले टीम इंडिया में काफी मनुटाव देखे गए थे। जिस पर कोच गौतम गंभीर ने सफाई दी थी। रोहित की जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने टॉस के समय रोहित शर्मा के बाहर होने पर बड़ा बयान दिया है।
बुमराह ने बताया कि रोहित ने खुद इस मैच में बाहर होने का फैसला किया है और उनकी जगह शुभमन गिल टीम में आए हैं। बुमराह ने टीम के अंदर मनमुटाव की खबरों को भी खारिज किया है। उन्होंने टॉस के समय कहा, "हमारे कप्तान ने खुद को इस मैच में आराम देकर लीडरशिप दिखाई है। ये बताता है कि टीम में काफी एकता है। टीम में कोई स्वार्थी नहीं है। टीम के हित में जो भी बेस्ट होता है हम वो करते हैं।"
रोहित ने अचानक लिया 'रेस्ट'
आपको बता दें रोहित शर्मा लगातार फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके बाद उनकी जगह पर लगातार सवाल उठ रहे है। मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित की संन्यास तक की बातें होने लगी थी। बता दें कि भारत के लिए ये टेस्ट मैच का काफी अहम है। भारत को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहना है तो फिर उसे इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा भारत को अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखनी है तो भी उसे ये मैच जीतना होगा। पिछले 10 साल से ये ट्रॉफी भारत के पास ही है। ऑस्ट्रेलिया इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है। अगर वह सिडनी टेस्ट मैच ड्रॉ भी करा लेती है तो फिर ये ट्रॉफी जीत लेगी।
Leave a comment