
Virat Kholi- Yashwi Jaiswal Partnership: बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा। ऑस्टेलिया की पहली पारी 474 रनों पर सिमट गई। उसके बाद भारतीय बल्लेबाजों की बारी आई। भारत की तरफ से यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग करने आए।
हालांकि, एक बार फिर रोहित शर्मा सस्त में निपट गए। वह तीन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद केएल राहुल बल्लेबाजी करने आए लेकिन, वह भी नंबर तीन पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाए और मात्र 24 रन बनाकर पैट कमिंस की गेद पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। इसके बाद लग रहा था कि विराट-यशस्वी की जोड़ी भारतीय टीम को अच्छी साझेदारी देगी लेकिन, हुआ उसके उलट।
विराट-यशस्वी की जोड़ी ने किया खेल खराब
दरअसल टीम इंडिया एक वक्त मैच पर शिकंजा कस दिया था। विराट-यशस्वी की जोड़ी ने अच्छी साझेदारी कर रही थी। 51 रन पर दो विकेट जाने के बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने टीम का स्कोर 150 के पार करा दिया था लेकिन, इसके बाद अचानक यशस्वी रनआउट होते और मैच पलट जाता है। दरअसल बोलैंड के ओवर की आखिरी गेंद पर जायसवाल एक रन लेने के लिए स्ट्राइक एंड से दौर परे। हालांकि, विराट कोहली भी दौर पड़े थे लेकिन, वह अचनाक लौट गए। वहीं, यशस्वी को वापस स्ट्राइक पर जाने का मौका नहीं मिला और वह रन आउट हो गए।
विराट भी सस्ते में लौटे पवेलियन
वहीं, यशस्वी जयसवाल के रनआउट होने के बाद मैच का रुख ही बदल गया। यशस्वी के बाद विराट कोहली भी 36 रन पर पवेलियन लौट गए। उसके बाद समय काटने के लिए आनन-फानन में आकाशदीप को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया लेकिन वह खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। हालांकि क्रीज पर ऋषभ पंत 6 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर डटे हुए हैं। अब उम्मीद यही की जा रही है कि दोनों बल्लेबाज अच्छी साझेदारी कर भारतीय टीम को मैच में वापसी करवाएंगे।
Leave a comment