
IAS Pooja Khedkar: आईएएस पूजा खेडकर की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने पूजा खेडकर की मां को गिरफ्तार कर लिया है। किसान पर पिस्टल लहराने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया है कि मनोरमा खेडकर को महाड से हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि पूजा खेडकर की मां का एक वीडियो वायरल हुआ था। ये वीडियो दो मिनट का था, जिसमें वो अपने सुरक्षा गार्ड के साथ पड़ोसियों से बहस करती हुई नजर आ रही है। इस दौरान उनके हाथ में पिस्टल है और वो एक व्यक्ति पर चिल्ला रही है। वह इस व्यक्ति के पास जाती है और उसके चेहरे पर बंदूक लहराती हैं। इसके बाद वह बंदूक को अपने हाथ में छिपा लेती हैं। फिलहाल पुलिस ने पूजा की मां मनोरमा खेडकर को हिरासत में ले लिया है।
पूजा खेडकर पर है ये आरोप
2023 बैच की आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने UPSC परीक्षा में ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर श्रेणी में फर्जीवाड़ा करके नौकरी हासिल की है। उन्होंने यह भी दावा किया था कि वह दृष्टिहीन और मानसिक रूप से विकलांग हैं, लेकिन उन्होंने अपने दावों की पुष्टि के लिए कोई परीक्षण कराने से इनकार कर दिया था। वहीं इस सभी मामलों के सामने आने के बाद पूजा खेडकर को पुणे कलेक्टरेट से वाशिम कलेक्टरेट में सहायक जिलाधीश के रूप में ट्रांसफर कर दिया गया है, जहां उन्होंने 11 जुलाई को कार्यभार संभाला। उधर उन्होंने पुणे के कलेक्टर पर परेशान करने का आरोप लगाया है। इस मामले में बयान दर्ज करवाने के लिए पूजा खेडकर को नोटिस भेजा गया, जहां उनसे आज पूछताछ की जा सकती है।
Leave a comment