
नई दिल्ली: हर व्यक्ति अपने आप में खूबसूरत दिखना चाहता हैं. व्यक्ति की खूबसूरती उनके बालों पर भी निर्भर करती हैं. और बालों को बढ़ाने के लिए इसमें कोई दोराय नहीं है कि बाल नही बढ़ सकते. लेकिन बालों को बढ़ने के लिए उनका थोड़ा वक्त चाहिए. अच्छे लंबे, घने काले शाइनी और स्मूथ बाल हर लड़की का ख्वाब होते हैं. लेकिन अच्छे स्मूथ और लंबे बाल पाना इतना आसान नहीं होता है. इसके लिए आपको बहुत अधिक काम करना पड़ता है और धैर्य रखना पड़ता है ताकि आपके बालों की सारी समस्याएं दूर हो सकें और बढ़ सकें. इसलिए आज हम आपकों बताएंगे कि बालों की ग्रोथ और खूबसूरती के लिए प्याज के रस के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता है. प्याज का रस बालों के लिए एक ऐसा रस हैं. जोकि इस रस से न केवल बालों की जड़ें मजबूत होती हैं बल्कि बालों में चमक भी आती है.
बालों को बढ़ाने प्याज बेहद ही लाभकारी है. प्याज से आपके बाल जल्दी बढ़ते हैं और साथ ही बाल घने और शाइनी भी बनते हैं. एक अध्ययन के अनुसार, बालों में नियमित रूप से प्याज रस का इस्तेमाल करने और दूसरे पोषक तत्व लेते रहने से बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं. पर किसी भी चीज को सही तरीके से इस्तेमाल करना आना बहुत जरूरी है. इसलिए आज हम आपकों बताएंगे कि कैसे करें प्याज के रस का इस्तेमाल जानें आगें
बालों के लिए प्याज के रस को इन तरीकों से ऐसे करें इस्तेमाल फिर करें विश्वास और पाएं काले घने लबें बालों से खूबसूरती-
नारियल तेल
नारियल तेल को प्याज के रस के साथ मिलाकर लगाना बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा. हल्के गर्म नारियल तेल में प्याज का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. इससे बाल बहुत ही जल्दी बढ़ेगे और साथ ही बालों में चमक भी आएगी.
शहद
शहद हमारे सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता हैं. साथ ही बालों की सेहत के लिए शहद का इस्तेमाल करना बहुत फायदेमंद है. इसलिए बता दे कि आधे कप प्याज के रस में दो से चार शहद मिलाकर उसे अच्छी तरह फेंट लें. ऐऔर इस पेस्ट को धीरे-धीरे बालों की जड़ों में लगाएं इससे बालों में काफी अधिक तक पोषण मिलेगा. और इससे बालों की ग्रोथ तो अच्छी होगी साथ ही काले घने लबें मुलायम भी होगे.
जैतून तेल
जैतून के तेल के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाने से भी बालों की ग्रोथ अच्छी होती है. के तेल में अच्छी तरह मिलाकर बालों की जड़ों और सिरों पर लगाएं जैतून के तेल में काफी पोषक तत्व मिले होते हैं. इससे बहुत जल्दी आपके बालों में फर्क नजर आने लगेगा.
बियर
बियर के साथ प्याज का रस मिलाकर लगाना भी काफी फायदेमंद है. सबसे पहले बालों को किसी अच्छे बियर शैंपू से धो लें और उसके बाद बालों में प्याज के रस से मसाज करें. इस उपाय से बालों को बढ़ने में मदद मिलेगी. साथ ही बालों में चमक भी बनी रहेगी.
अगर आप चाहें तो प्याज के रस का इस्तेमाल इसमें बिना कुछ मिलाए भी कर सकते हैं. प्याज का रस निकाल लें और इससे बालों में मसाज कीजिए. प्याज का रस लगाकर बालों को कुछ घंटों के लिए यूं ही छोड़ दें. जब बाल पूरी तरह सूख जाएं तब उन्हें हल्के गुनगुने पानी से धो लें. प्याज की गंध दूर करने के लिए किसी माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें या फिर बेबी शैंपू का प्रयोग करें. इससे बालों में काफी हद तक फर्क नजर आने लगेंगा
Leave a comment