Himachal News: भविष्य की राजनीति को हिमाचल की जनता ने आईना ने दिखा दिया- सीएम सुक्खू

Himachal News: भविष्य की राजनीति को हिमाचल की जनता ने आईना ने दिखा दिया- सीएम सुक्खू

शिमला: हिमाचल के शिमला में उपचुनाव में मिली शानदार जीत पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भविष्य की राजनीति को हिमाचल की जनता ने आईना ने दिखा दिया। उन्होंने कहा कि जनता के वोट से चुनी सरकार को नोट के दम से गिराने की कोशिश की गई, लेकिन हिमाचल की जनता ने बता दिया कि हम घर भी बिठा देते हैं। एजेंसियों का दुरुपयोग होता है चुनावों से पहले इनसे घबराने की जरूरत नहीं है।

वहीं डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने विपक्ष को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से स्थिर और स्थायी है। विपक्ष साजिश और षड्यंत्र छोड़कर प्रदेश हित में काम करें। नेता प्रतिपक्ष को माफी मांगनी चाहिए कि हमने सरकार की कोशिश की लेकिन नहीं गिरा पाए। विपक्ष को सत्ता की लालसा नहीं रखनी चाहिए। ऑपरेशन लॉट्स पूरी तरह विफल हो गया है।

सत्ता में आने का शॉर्ट कट न ढूंढे- उपमुख्यमंत्री

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सत्ता में आने का शॉर्ट कट न ढूंढे। ईडी-आईटी चुनाव से पहले दवाब बनाने आई थी लेकिन रिजल्ट को प्रभावित नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार स्थिर होने के बाद अब वितीय मोर्चे पर काम करेगी। बता दें कि हिमाचल में तीन सीटों में से दो पर कांग्रेस को जीत मिली है। वहीं, 1 सीट पर भाजपा ने जीत कर है।

Leave a comment