Death Toll From Measles Increased:विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और CDSद्वारा जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि खसरे के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर में खसरे के टीकाकरण में गिरावट आई है, जिससे मरने वालों की संख्या में 43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2022में 37देशों में बड़े स्तर पर खसरे का प्रकोप रहा था जबकि 2021में ऐसे देशों की संख्या 22थी। WHO ने बताया कि खसरे के प्रकोप का सामना कर रहे देशों में 28देश WHOके अफ्रीकी क्षेत्र में, छह पूर्वी भूमध्यसागर क्षेत्र में, दो दक्षिण-पूर्व एशिया में और एक देश यूरोपीय क्षेत्र में है।
टीकाकरण में आए तेजी
एक्सपर्ट्स के अनुसार खसरा से मुक्ति पाने के लिए अभी लंबी लड़ाई लड़नी पड़ेगी। ये बहुत तेजी से फैलने वाला संक्रामक रोग है जिसमें मृत्युदर काफी अधिक है। CDCके वैश्विक टीकाकरण विभाग के निदेशक जॉन वर्टेफ्यूइल इस मामले में चिंता जताते हुए कहा है कि खसरे के रोगी और मृत्यु का आंकड़ा बढ़ना चिंताजनक है। इससे बचने के लिए सभी देशों को टीकाकरण पर विशेष ध्यान देना होगा।
टीकाकरण से वंचित रहे बच्चे
खसरा के टीकाकरण की दो खुराक दी जाती हैं। जिसमें कोरोना की वजह से 2021-22 के बीच करीब 3.3 करोड़ बच्चे इससे वंचित रहे। करीब 2.2 करोड़ बच्चों को पहली और 1.1 करोड़ बच्चों को खसरा की दूसरी डोज नहीं मिल पाई। पिछले साल 83 प्रतिशत बच्चों को खसरा की पहली डोज और 74 प्रतिशत बच्चों को सिर्फ दूसरी खुराक मिल पाई। इससे साफ है कि खसरा के टीकाकरण में काफी कमी आई है।
Leave a comment