आर्मपिट में हो रही खुजली को न करें नजर अंदाज, बन सकता है कैंसर का कारण

आर्मपिट में हो रही खुजली को न करें नजर अंदाज, बन सकता है कैंसर का कारण

Health tips : गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। जिसके चलते लोगों को कई समस्याओं और बीमारियों का सामना करना पड़ता है। आज हम आपको एक ऐसी ही बेहद आम समस्या के बारे में बताने वाले है, जिसे लोग नजर अंदाज कर देते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं, 'आर्मपिट में अधिक खुजली होने' के बारे में यह समस्या बाद में कई गंभीर बीमारियों के रुप में सामने आ सकती है।

आपको बता दें कि, अकसर आप जिस आर्मपिट में खुजली होने की समस्या को नजर अंदाज करते हैं। जब गर्मियों में पसीना आने की वजह से यह समस्या काफी ज्यादा होती है। यह आपको ऐसी-ऐसी गंभीर बीमारियों से ग्रस्त करने का कारण बन सकता है। जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। जैसे की अल्लर्जी, एक्जिमा, माइकोज़ जैसी कई गंभीर बीमारियों का कारण बनती है।

आर्मपिट खुजली होने से होने वाली बीमारियां

1. अल्लर्जी: आपके शरीर में किसी वस्तु के प्रति अधिकतम प्रतिक्रिया के कारण एलर्जी हो सकती है। यह खुजली, छाले या चकत्ते के रूप में देखी जा सकती है।

2. एक्जिमा: यह त्वचा की एक बीमारी है जो खुजली, रंगतरंगे दाने या झाइयां और रुखापन के कारण होती है। यह त्वचा के रेखाओं और त्वचा के फोलिकल्स में संक्रमण के कारण भी हो सकती है।

3. माइकोज़: यह फंगल संक्रमण होता है जो खुजली, लाल रंग, फोड़े और अन्य त्वचा की समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। इसे कई बार गर्मी या गीली जगहों से होने वाले संपर्क से फैलता है।

4. हिड्रोएडेनिटिस सुपुरेटिवा: यह एक त्वचा की बीमारी है जो आमतौर पर युवाओं में देखी जाती है। यह खुजली, छाले और त्वचा के अंदर स्थित गांठों के कारण होती है।

5. हीट रैश:  इसकि समस्या आमतौर पर उन जगहों पर होती है जहां स्किन फोल्ड होती है। आर्मपिट में हीट रैश की समस्या होने पर स्किन पर लाल, और कांटेदार दाने महसूस होते है।

6. इंफ्लेमेटरी ब्रेस्ट कैंसर: यह ब्रेस्ट कैंसर का एक दुर्लभ रूप है जो ब्रेस्ट और आसपास की स्किन में खुजली से जुड़ा हो सकता है, जिसमें आर्मपिट भी शामिल है।  

Leave a comment