स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL चेयरमैन को लिखी चिट्ठी, इन बातों को लेकर दे दी हिदायत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPL चेयरमैन को लिखी चिट्ठी, इन बातों को लेकर दे दी हिदायत

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की सफल समाप्ति के साथ ही अब क्रिकेट फैंस IPLशुरु होने का दिन गिनने लगे हैं। 22 मार्च से क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा आयोजन IPLशुरु हो रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आईपीएल के चेयरमैन को पत्र लिखकर नसीहत दी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि IPLमैचों के दौरान शराब और तंबाकू से जुड़े विज्ञापनों को ना दिखाया जाए। स्टेडियम के अंदर और बाहर तंबाकू से जुड़े विज्ञापनों को लगाने को मना किया है। गौरतलब है कि IPLकी लोकप्रियता के कारण उन्हें बड़ी संख्या में विज्ञापन मिलता है। ऐसे में शराब और तंबाकू प्रोडक्ट का विज्ञापन ना हो, इसलिए ऐतिहातन स्वास्थ्य मंत्रालय ने IPLप्रमुख को ये चिट्ठी लिखी।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा?

स्वास्थ्य मंत्रालय के पत्र में लिखा गया, “भारत में कैंसर, फेफड़ों की बीमारी डायबिटीजी और हाइपरटेंशन जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। इन गैरसंचारी बीमारियों के बढ़ने में तंबाकू और शराब प्रमुख कारण हैं। दुनियाभर में तंबाकू से होने वाली मौतों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। यहां शराब की वजह से हर साल लगभग 14 लाख मौतें होती हैं।“दरअसल, IPLमुकाबलों के दौरान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से तंबाकू के विज्ञापन दिखाए जाते हैं। यही कारण है कि क्रिकेट स्टेडियम के अंदर और बाहर दोनों ही जगहों पर शराब और तंबाकू से जुड़े कोई भी विज्ञापन को चलाने से मना किया गया है। इसके साथ ही टेलीविजन पर भी ऐसे विज्ञापनों को चलाने से मना किया गया है। मंत्रालय ने इस बात भी जोर दिया है कि IPLमैच के दौरान तंबाकू और शराब की बिक्री स्टेडियम मे ना हो पाए।

22 मार्च शुरु होगी IPL

गौरतलब है कि 22 मार्च से IPLसीजन 18 की शुरुवात हो जाएगी। इस सीजन में 13 अलग-अलग वेन्यू पर 74 मैच खेले जाएंगे। कुल 65 दिनों तक ये मुकाबला चलेगा। इस सीजन में 10 टीमें खेलते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि साल 2024 में कोलकाता नाइट राईडर्स ने IPLका खिताब जीता था। अभी तक सबसे अधिक मुंबई और चेन्नई ने 5-5 IPL खिताब अपने नाम किए हैं। ऐसे में इसबार भी दोनों ही टीमें यहव कोशिश करेगी कि कैसे भी इस खिताब को जीत कर सबसे अधिक IPL ट्रॉफी अपने नाम कर ले। वहीं, RCBभी पहली बार ट्रॉफी जीतने की भरपूर कोशिश करेगी।

Leave a comment