वाड्रा DLF लैंड डील का खुलासा करने वाले हरियाणा कैडर के वरिष्ठ और ईमानदार छवि वाले आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का एक तड़कता भड़कता ट्वीट रियल एस्टेट रेगुलेटर में हुई IAS अधिकारी की नियुक्ति के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने इशारों ही इशारों में उनअधिकारियों और सरकार को भी घेरने का प्रयास किया है। इस बारे में जब कैबिनेट मंत्री अनिल विज से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर उनका अभिप्राय रेरा से है तो इस बारे में एक सर्च कमेटी बनाई गई थी और उस सर्च कमेटी में दो- दो अधिकारियों के नाम सुझाए गए थे। विज ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को उन दो-दो नामों में से ही किसी एक को सेलेक्ट करना था। ये नियुक्तियां सर्च कमेटी द्वारा सुझाए गए नामों के आधार पर ही हुई हैं।रियल एस्टेट रेगुलेटर में आईएस अधिकारी की नियुक्ति पर अशोक खेमका द्वारा सोशल मीडिया पर फोड़े गए ट्विटर बम पर बोलते हुए विज ने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी की विवाद में संलिप्तता थी तो सर्च कमेटी को उसका नाम क्लियर नही करना चाहिए था।

Leave a comment