
नई दिल्ली:कोरोना काल में लोगों को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ना है. जिसकी वजह से लोग काफी परेशान होते है. कोरोना काल में लोगों रात को नींद नहीं आती है. इस समस्या का पूरा विश्व सामना कर रहा है. इसके साथ ही रात को नींद नहीं आने से लोगों का काफी बिमारियों ने घेर रखा है.
कोरोना की वजह से लोगों को काफी बिमारियों के साथ नौकारी खोने का डर भी सता है. जिसकी वजह से लोग अपने आपको ज्यादा परेशान रहते है. जिसकी वजह से उनकी मानसिक रोग के शिराक होते जा रहे है. वहीं कोरोना की वजह से इस वक्त लोग मानसिक रोग के साथ जीवन जी रहे है. पूरा विश्व इस वक्त इस बीमारी से जूझ रहा है. इसका असर भारत में भी ज्यादा है.
इसके साथ ही मनोवैज्ञानिकों के अनुसार हमार देश में करीब हर 7 में एक आदमी को नींद नहीं आने या ठीक से नींद नहीं आने की समस्या रहती है. इन समस्याओं के कारण तो अलग अलग हो सकेत है. लेकिन इन समस्याओं की वजह से स्वस्थाय पर बुरा असर पड़ता है. इसको लेकर देश में कई जगह जागरूकता अभियान भी चलया गया.यह एक बहुत बड़ी सामाजिक समस्या है कि हमारे देश में ज्यादार लोग कभी ना कभी मानसिक विकारों की चपेट में जरूर आते हैं.
आपको बात दें कि कोरोना काल पूरे विश्व के भारत में भी अपनी कहर मचा रखा है. जिसकी वजह लोगों काफी परेशानियों का साथ मानसिक रोगों का भी समाना करना पड़ रहा है. कोरोना काल मे लोगों को अपनी नौकारियों खो जानें की वजहस लोग इस बिमारी का शिकार हो रहे है.
Leave a comment