CERVICAL CANCER: तेजी से पांव पसार रहा है सर्वाइकल कैंसर, कारगर साबित होगी ये वैक्सीन

CERVICAL CANCER: तेजी से पांव पसार रहा है सर्वाइकल कैंसर, कारगर साबित होगी ये वैक्सीन

HEALTH: कैंसर...ब्रेस्ट कैंसर और अब सर्वाइकल कैंसर तेजी के साथ पांव पसार रहा है। स्तन कैंसर के साथ सर्वाइकल कैंसर के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है और ग्रामीण इलाकों में ये कैंसर ज्यादा तेजी से पनप रहा है। ये हम नहीं एक रिपोर्ट कह रही है। दरअसल एक रिसर्च सामने आई है। जिसमें केन्या रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्टडी में दावा किया गया है कि एचपीवी वैक्सीन की एक डोज ही इस बीमारी को खत्म कर सकती है जबकि अभी तक कहा जाता था कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए कम से कम तीन डोज की जरूरत पड़ती है।

रिसर्च में बड़ा खुलासा

दरअसल केन्या मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में 2250 महिलाओं पर स्टडी की गई थी, जिसमें पता चला है कि वैक्सीन की केवल एक डोज इस बीमारी से 98 फीसदी तक बचाव कर सकती है। वहीं वैक्सीन कैंसर फैलाने वाले वायरस के सभी स्ट्रेन पर कारगर है। इस रिसर्च में कहा गया है कि अगर एक डोज भी लगा दी जाए तो भविष्य में महिलाओं को कैंसर से काफी हद तक बचाया जा सकता है।

वहीं जिन देशों में कम टीकाकरण है या फिर वैक्सीन की कमी है तो वह इस स्टडी के अध्ययन के हिसाब से टीकाकरण को आगे बढ़ा सकते हैं। अधिक आबादी वाले देशों में सिंगल डोज वाला कदम उठाया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, दुनियाभर में पात्र लड़कियों मे से केवल 16 प्रतिशत को ही एचपीवी वैक्सीन लग सकी है। टीके के बारे में जागरूकता कि कमी की वजह से ऐसा हो रहा है।

Leave a comment