केरल में निपाह,गुजरात में चांदीपुरा और महाराष्ट्र में जीका... तीन राज्यों में अलग-अलग वायरस का आतंक

केरल में निपाह,गुजरात में चांदीपुरा और महाराष्ट्र में जीका... तीन राज्यों में अलग-अलग वायरस का आतंक

Virus In 3 State: देश के कई राज्यों में चांदीपुरा वायरस ने लोगों की परेशानीयां बढ़ा दी है। वहीं अब केरल में निपाह और महाराष्ट्र में जीका वायरस ने भी भारी तबाही मचाई हुई है। हालांकि गुजरात में चांदीपुरा वायरस से 27 लोगों की मौत हो चुकी है, तो केरल में निपाह वायरस की चपेट में आने से 14 साल की लड़के की मौत हो गई है, जबकि महाराष्ट्र में जीका वायरस के 28 मामले सामने आए है। ऐसे में हेल्थ एजेंसियां एक्शन में आ गई है। केंद्र सरकार ने राज्य में मामले की जांच करने, महामारी पर लगाम लगाने और तकनीकी सहायता देने में केरल,महाराष्ट्र और गुजरात की मदद के लिए बहु-सदस्यीय प्रतिक्रिया टीम तैनात करने का फैसला लिया है।

बता दें कि वायरस से प्रभावित व्यक्ति में बुखार, चकत्ते, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द, आंखें लाल होना और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण हो सकते हैं जो 2-7दिनों तक रह सकते हैं। अब तक, यह कहा जाता है कि इस वायरस से फैलने वाली बीमारी आम तौर पर हल्की होती है और गंभीर मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता होती है और मृत्यु दुर्लभ होती है। हालांकि, गर्भावस्था के दौरान संक्रमित होने पर वायरस गंभीर जन्म दोष और गर्भावस्था की समस्याएं पैदा कर सकता है।यह वायरस एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है जो आमतौर पर दिन के समय काटता है। रोग रक्त संचरण और यौन संपर्क के माध्यम से भी फैल सकता है। कहा जाता है कि जीका वायरस मानसून के दौरान और खतरनाक रूप से बढ़ जाता है।

निपाह वायरस के लक्षण

1 बुखार

2 सिरदर्द

3 मांसपेशियों में दर्द

4 उल्टी

5 गले में खराश

Leave a comment