
Hathras Stampede: यूपी के हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई।इस सत्संग को करने वाले सूरज पाल उर्फ भोले बाबा फरार हैं। पुलिस भोले बाबा की तलाश में जुटी हुई है। इसी के मद्देनजर पुलिस ने एटा और मैनपुरी समेत 8 ठिकानों पर दबिश की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोले बाबा मैनपुरी के आश्रम में छुपा हुआ है। जब भी पुलिस उसे पकड़ेगी तब पूछताछ करेगी। हादसे को लेकर पुलिस ने जो पहली एफआईआर दर्ज की है उसमें बाबा का नाम शामिल नहीं है।
मंगलवार की रात को भोले बाबा की तलाश में मैनपुरी पुलिस बिछवा इलाके में पहुंची थी। पुलिस ने बाबा के आश्रम को चारों ओर से घेर लिया था। उस दौरान टीम के साथ सीओ भी मौजूद थे। भोले बाबा के आश्रम के बाहर भारी संख्या में पुलिस बस मौजूद है। जानकारी के अनुसार, आश्रम में काफी संख्या में अनुयाई भी मौजूद हैं।
टीम का किया गया गठन
वहीं प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक चीज मैं कह सकता हूं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मामले की पूरी कड़ाई से जांच की जाएगी। इसके लिए एडीजी आगरा जोन के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है। जिसे 24घंटे के अंदर जांच करके रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देनी है।
सीएम योगी ने दिए निर्देश
सीएम योगी ने ADG आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये हादसा है या साजिश, सरकार इस पूरे घटनाक्रम की तह में जाकर पता लगाएगी। इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वह कोई भी हो। बता दें, यूपी सरकार ने हाथरस हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख तथा घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं।
Leave a comment