Hathras Stampede: “मैं दुखी हूं, किसी भी उपद्रवी…” हाथरस हादसे पर पहली बार बाबा सूरजपाल ने दिया बयान

Hathras Stampede: “मैं दुखी हूं, किसी भी उपद्रवी…” हाथरस हादसे पर पहली बार बाबा सूरजपाल ने दिया बयान

Surajpal on Hathras Stampede: हाथरस हादसे को लेकर पहली बार बाबा सूरजपाल का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने घटना को लेकर अपना दुख जाहीर किया है। दरअसल, उन्होंने कहा है कि लोगों को प्रशासन पर विश्वास रखना चाहिए। किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रभु लोगों को इससे उबरने की शक्ति देना। हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के बाद पहली बार बाबा का ये बयान सामने आया है। वहीं इस हादसे में करीब 121 लोगों की जान चली गई है। फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस के द्वारा अब भी जाच की जा रही है।

बता दें कि एक वीडियो बयान में हाथरस भगदड़ की घटना पर सूरजपाल उर्फ ​​'भोले बाबा' ने कहा, "हम 2जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं। प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दे। सभी शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा। मैंने अपने वकील ए.पी. सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें"

जो सभी को सद्गति और सद्बुद्धि- बाबा  सूरजपाल

गौरतलब है कि बाबा ने इसके बाद ये कहा, “ इसे सभी लोगों ने माना भी है। सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं। सभी महामंत का सहारा ना छोड़ें। वर्तमान समय में वही माध्यम हैं, जो सभी को सद्गति और सद्बुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं।  हाथरस हादसे के बाद से ही पुलिस को बाबा सूरजपाल की भी तलाश है। माना जा रहा है कि वह जल्द ही पुलिस के पास भी जा सकता है। बाबा का यूपी के मैनपुरी में एक विशाल आश्रम भी है, जहां भक्त पहुंचते रहे हैं।

Leave a comment