
Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भयावह घटना के दूसरे दिन बोले बाबा ने हादसे को लेकर अपना पहला बयान दिया है। भोले बाबा ने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की लिए भगवान से प्रार्थना करते हैं। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि मैं पहले ही वहां से चला गया था और इस हादसे के पीछे उन्होंने असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार बताया है।
बता दें कि हाथरस में हुए हादसे के बाद मंगलवार देर रात भोले बाबा मैनपुरी के बिछवां कस्बा स्थित अपने आश्रम पर पहुंचे थे। इसके बाद ही पुलिस के द्वारा आश्रम की किलेबंदी कर दी गई थी। बाबा को पुलिस ने नजरबंद कर दिया था। हालांकि, आश्रम के अंदर बाबा की मौजूदगी से पुलिस इन्कार कर रही है। इसके बाद भी लगातार आश्रम के आसपास लगातार पुलिस की संख्या को बढ़ाई गई थी।
80 हाजर श्रद्धालुओं की अनुमति और शामिल हुए 2 लाख लोग
इस हादसे के बाद पुलिस ने भोले बाबा के मुख्य सेवादार और आयोजकों के खिलाफ केज दर्ज कर लिया है। लेकिन एफआईआर में भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है। पुलिस की इस एफआईआर पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक, सत्संग के लिए अनुमति ली गई थी। लेकिन 80 हाजर श्रद्धालुओं के शामिल होने को लेकर ही अनुमति मांगी थी, पर दो लाख से अधिक श्रद्धालु सत्संग शामिल होने आए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
Leave a comment