Hathras Stampede: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम

Hathras Stampede: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार, 1 लाख का था इनाम

Hathras Stampede News: हाथरस हादसे का मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। मधुकर पर एक लाख का इनाम भी था। मधुकर को यूपी एसटीएफ की टीम ने दिल्ली के नजफगढ़ से गिरफ्तार किया है। मधुकर हादसे के बाद से ही फरार चल रहा था। हालांकि, बाबा सूरजपाल के वकील सीनियर एडवोकेट एपी सिंह ने दावा किया है कि मधुकर ने एसटीएफ के सामने सरेंडर किया है। साथ ही इस हादसे में 121 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी।

बता दें कि अब तक हाथरस भगदड़ मामले में 7 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। आईजी अलीगढ़ रेंज शलभ माथुर ने गुरूवार को बताया था कि 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इसमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। मधुकर समेत कुल 7 लोग गिरफ्तार हुए है। यही लोग आयोजन समिति में थे और पंडाल का व्यवस्था करना, भीड़ इकट्ठा करने संबंधी काम यही लोग करते थे। वहीं प्रकाश मधुकर ही हाथरस में हो रहे सत्संग का मुख्य आयोजक था।

मुआवजे का किया गया ऐलान

हाथरस हादसे के बाद यूपी सरकार के द्वारा मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही सरकार की तरफ से एक समिति का गठन किया गया है, जिसे इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं हाथरस हादसे में एसआईटी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जांच रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें 100 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके है। इसके साथ ही एडीजी आगरा और अलीगढ़  कमिश्नर की अगुवाई में मामले की जांच चल रही है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद घटनास्थल का दौरा किया था और अस्पताल मे जाकर घायलों से भी मुलाकात की थी।

Leave a comment