
सिरसा: हरियाणा के सिरसा में इनेलो नेता अभय चौटाला ने बताया कि विधानसभा चुनावों में बीएसपी सुप्रीमो मायावती हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगी। हरियाणा में प्रदेश स्तरीय मीटिंग में शामिल मायावती होंगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रदेश सरकार पर साधा निशाना है। नशे को रोकने में सरकार विफल,अपराधियों को सरकार का संरक्षण है।
अभय चौटाला ने कहा कि इनेलो और बीएसपी नशा और अपराध मुक्त हरियाणा को बनाएंगे। जिला सिरसा के इनेलो और बीएसपी पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने बताया कि 20जुलाई से 23जुलाई तक ऐलनाबाद विधानसभा में कार्यक्रम करेंगे। दोनों पार्टियों के कार्यकर्त्ता मिलकर इसे सफल बनाएंगे। हलका स्तर पर भी मीटिंगों का आयोजन होगा।भूपेंद्र हुड्डा के इनेलो को वोट काटू पार्टी कहने पर पलटवार अभय चौटाला ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि इनेलो वोट काटने वाली नहीं बल्कि प्रदेश में सरकार बनाने वाली है। कांग्रेस ने उन पार्टियों से हाथ क्यों मिलाया जिनके साथ उनका छत्तीस का आंकड़ा है।
हुड्डा पर बरसे अभय चौटाला
राज्य सभा चुनावों को लेकर भूपेंदर हुड्डा पर अभय चौटाला ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हूड्डा पूर्ण रूप से बीजेपी से मिला हुआ है। लोकसभा में बीजेपी की 5सीट आने के लिए भी हुड्डा ही जिम्मेदार है। पिछले 10साल से बीजेपी की मदद कर रहे और उनकी बी टीम के रूप में काम कर रहे। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि कोर्ट के आदेशनुसार आज बॉर्डर खुलने चाहिए थे लेकिन बीजेपी संविधान की धज्जियां उड़ाने में लगी।
Leave a comment